Brazil overtook Russia Friday as the country with the second-highest number of coronavirus infections worldwide behind the United States, as the Americas emerged as a new epicenter of the pandemic. The South American country has now registered 330,890 infections and 21,048 deaths from the new coronavirus, though experts say under-testing means the real figures may be 15 times higher or more.
ब्राजील में कोरोना वायरस का जबरदस्त कहर देखने को मिल रहा है। देश के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोविड-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3,30,890 पहुंच गया है। इस तरह कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में ब्राजील ने रूस को पीछे छोड़ दिया है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील अब कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। ब्राजील से ऊपर सिर्फ अमेरिका है, जहां संक्रमितों की 16 लाख से ज्यादा हो गई है।
#Coronavirus #Covid-19 #Brazil #America